आयुष्मान भारत योजना : ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम || pmjay card kaise milega - Rojgar Samachar

Hot

Monday, 8 October 2018

आयुष्मान भारत योजना : ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम || pmjay card kaise milega



 नमस्कार दोस्तों एक ऐसी योजना अगर सफल हुई तो सबका फायदा होगा जिसका नाम हैं  आयुष्मान भारत बीमा योजना-Pmjay प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ किया. इसके तहत 10 करोड़ से ज्यादा परिवार हर साल पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकेंगे. जिसके बारे में मैं आपको पूरी जानकारी दे रहा हूँ .
 


क्या है आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat, pmjay )

  1.     एक परिवार को 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त
  2.     परिवार की आमदनी 10,000 रुपये/महीने से कम होने पर योजना का फायदा मिलेगा
  3.     परिवार के मुखिया के नाम पर इंश्योरेंस का पूरा कवर होगा
  4.     अस्पताल में भर्ती होने पर मरीज को पैसे नहीं देने होंगे
  5.     मेडिकल इंश्योरेंस कैशलेस और पेपरलेस होगा
  6.     1350 तरह की बीमारियां जिनमें जांच, सर्जरी, मेडिसिन शामिल है.
  7.     लिस्ट में मौजूद सरकारी, प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा सकते हैं.
  8.     किसी भी राज्य में मरीज अपना इलाज करा सकते हैं

कौन हैं पात्र (pmjay)

पात्र कौन हैं ये सवाल सबसे अलग हैं एक लिस्ट हैं जो 2011 की जनगणना ( SECC 2011 ) में जिन लोगो का नाम हैं वो इसका लाभ ले सकते हैं 2011 की जनगणना के बाद के लोग इसका  लाभ नहीं ले सकते ||


लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

लिस्ट में नाम देखने के लिए सबसे सरल तरीका हैं आप इसकी रियल वेपसाईट पे देख सकते हैं उसके लिए यहाँ पे क्लिक करे


लिस्ट में नाम कैसे देखे उसके लिए आप ये विडियो देख सकते हैं

अगर वेबसाइट पर नाम नहीं है तो क्या करे

वेबसाइट पर आपका नाम नहीं है तो आप फिर कुछ भी नहीं कर सकते अगर आपके पुरे परिवार में किसी एक का नाम हैं तो आप अपना नाम जनसेवा केंद्र पे जाके ऐड करवा सकते हैं

अस्पताल में ऐसे ले सकते हैं सुविधा का लाभ

अगर आप योजना में शामिल हैं और इसका लाभ लेना चाहते हैं यह बहुत आसान है. आपको योजना में शामिल अस्पताल के आयुष्मान मित्र या आयुष्मान मित्र हेल्प डेस्क से संपर्क करना होगा. वहां आपको पहचान पत्र जैसे दस्तावेज दिखाने होंगे. इसके लिए आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र या राशन कार्ड की जरूरत पड़ेगी. ध्यान रहे आधार कार्ड की कोई अनिवार्यता नहीं है. इलाज के लिए आपको एक पैसे भी नहीं देना होगा.


इन बीमारियों का करा सकते हैं

इलाज आयुष्मान योजना में शामिल करीब दस हजार अस्पतालों में 13 सौ से ज्यादा बीमारियों और इससे संबंधित पैकेज को इलाज में शामिल किया गया है. जिसमें कैंसर की सर्जरी, हार्ट की बाइपास सर्जरी, आंख-दांत का ऑपरेशन, सीटी स्कैन, एमआरआई जैसी तमाम चीजें शामिल हैं. सरकार लोगों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. आप 14555 पर फोन कर योजना से जुड़ी कोई भी जानकारी, सलाह या सुझाव ले सकते हैं.अगर आपको ये पसंद आये तो लिखे शेयर करना न भूले धन्यवाद
एप्प डाउनलोड 


आयुष्मान भारत योजना का लाभ दूसरी बार लेने के लिए अब आधार कार्ड जरूरी, नहीं होने पर करना होगा यह काम...

3 comments:

  1. 10000,sey kum aye walley log aushman youjna mey bhag nahi ley saktey
    AJJ KAL EATNEY EASEY KITNEY PARIVAR HAI JENKEE MONTHLEY INCOME 10000,RS SEY KUM HAI.
    DELHI UR PUREY BHARAT MEY KITNEY PARIWAR HAI ZIN KEE MONTHLEY INCOME 10000,SEY (PUREY PARIVAR) KEE INCOME HAI .

    ReplyDelete