दोस्तों आज हम आपको बताने वाले है वो पोधा जो टूटी हड्डी को एक खुराक में सही कर देता है दोस्तों हड्डी जोड़ने की बहुत देशी दवा आती है लेकिन ये पोधा बहुत जल्दी टूटी हड्डी को जोड़ देता है
इस पोधे का नाम है अलगोजा अलग शहरों में इसे अलग अलग नामों से भी जाना जाता है जैसे:- जंगली चौलाई,काँटों वाली चौलाई.
चौलाई पूरे साल मिलने वाली सब्जी है। ज्यादातर घरों में इसकी सब्जी बनाकर खायी जाती है । चौलाई की मुख्य रूप से दो किस्में होती हैं। 1. लाल 2. इसके पत्ते लम्बे गोल तथा ज्यादा बड़े न होकर मध्यम आकार के होते हैं। हरी किस्म के चौलाई के पौधों की डण्डी और पत्ते का पूरा भाग हरे रंग का होता है। इसके पत्ते बड़े होते हैं। जल चौलाई इसकी एक कांटेदार किस्म है। इसके गुण कुछ अंशों में बढ़कर परन्तु चौलाई के समान ही होते हैं। औषधि रूप में इसके पंचांग, जड़ और पत्तों का उपयोग होता है।
किस जगह मिलती है
दोस्तों काँटों वाली चौलाई आप को जंगलो में नाले के पास या जिस जगह खांस होती है उस जगह बहुत आसानी से मिल जाएगी इसके ऊपर कांटे होते है
सेवन करने से पहले
दोस्तों इस पोधे को इस्तेमाल करने से पहले आप की हड्डी जिस जगह टूटी है उस जगह आपको पहले प्लास्टर कराना होगा वो इसलिए क्योकि हड्डी आपकी सीधी जुड़ेगी अगर आपने प्लास्टर नहीं कराया और आपकी हट्टी टेडी है तो वो गलत जुड़ जाएगी
किस तरीके से सेवन करे
दोस्तों इसका सेवन आपको किस तरीके से करना चाहिए ये बहुत जरुरी है तो सबसे पहले आपको काँटों वाली चौलाई लानी है जिसके ऊपर कांटे हो अब बहुत आसानी से इसके पत्ते तोड़ लीजिये पत्ते तोड़ने के बात उनको कूट कर चलनी में डाल कर उनका अर्ख निकाल लीजिये अगर आपको धोड़ा पानी इस्तेमाल करना हो तो आप कर सकते है इसे आप को खाली पेट 15 ml पिलाना है इसका सेवन आपको 4 या 5 दिन करना
#haddi
Sachin Kumar
ReplyDelete