मोबाइल में आने वाले सभी ads को चुटकियों में बंद करें !! how to block ads on android mobile ! - Rojgar Samachar

Hot

Tuesday, 20 November 2018

मोबाइल में आने वाले सभी ads को चुटकियों में बंद करें !! how to block ads on android mobile !

दोस्तों आज हम आपको बताने वाले है मोबाइल के ऐड कैसे बंद किये जाते हैं दोस्तों मोबाइल में ऐड आते है जिनसे हम सभी परेशान हो जाते है 


मोबाइल में ऐड क्यों आते है
दोस्तों ऐड का आना कोई नया नहीं है अगर आपने किसी एप्प को डाउनलोड क्या है तो उसमे ऐड लगे हुये होते है हर क्लिक पर ऐड आता है और जो ऐड गूगल पे आते है वो हमें इसलिए दिखाई देते है क्योकि हम जिस चीज को सर्च करते है वही हमें दिखाई देती हैं अगर आप कुछ अमेजोन पे सर्च करते है वही ऐड हमें facebook पे दिखाई देने लग जाता हैं

कुकीज़ की वजह से आपको दिखते हैं अनचाहे विज्ञापनदरअसल होता यह है कि अगर आप एक एड पर क्लिक कर दें, तो आप उस एड के वेबपेज पर पहुंच जाते हैं और आपके डिवाइस के ब्राउज़र पर एड देने वाली कंपनी के कुकीज़ आ जाते हैं. इसके बाद आप गूगल पर सर्च करके जो भी मोबाइल साइट्स खोलते हैं, वहां आपको पहले खोला गया विज्ञापन नज़र आ जाता है.

क्या स्मार्टफोन पर आने वाले अनचाहे विज्ञापनों से बचना है संभव?
ऐसे विज्ञापन जहां आपको आपकी ज़रूरत के प्रॉडक्ट्स औऱ सर्विसेज़ के बारे में बताते हैं, वहीं हर क्लिक पर एक नया एड आ जाने से आपकी सर्चिंग में बाधा भी पैदा करते हैं. लेकिन क्या स्मार्टफोन में मोबाइल साइट्स पर आने वाले विज्ञापनों से बचना संभव है? जी हां, यह संभव है. हम आपको बताते हैं कि ऐसा आप कैसे कर सकते हैं.
1. सबसे पहले https://adssettings.google.com/authenticated पर जाएं

2. अब “Ads based on your interests” पर क्लिक करके ऑफ कर दें

3. अब जो डायलॉग बॉक्स खुलेगा, वहां स्विच-ऑफ लिंक पर क्लिक करके अपने सेलेक्शन की पुष्टि कर दें


गूगल के अलावा अन्य वेबसाइट्स पर सर्च के दौरान आने वाले विज्ञापनों को कैसे करें बंद:
1. सबसे पहले http://www.google.com/settings/ads/anonymous के एड्स सेटिंग्स पर जाएं

2. इसके बाद “Ads based on your interests” पर क्लिक करें औऱ स्विच ऑफ सेलेक्स कर लें

3. अब एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा, जिस पर स्विच ऑफ लिंक पर क्लिक करके अपने सेलेक्शन को कन्फर्म कर दें.

No comments:

Post a Comment