नमस्कार दोस्तों प्रधानमंत्री आवास योजना में किसको क्या मिलने वाला हैं और कितना मिलने वाला हैं ये सब आपको बताने वाले हैं
जिनको रूपये चाहिए:- दोस्तों अगर आपके पास जमीन हैं और आपने मकान बनाने के आवेदन क्या हैं तो इसमें आपको 2.5 लाख रूपये मिलेंगे जो आपको वापस नहीं करने पड़ेंगे उनकी तरफ से आपको मकान बनाने के लिए नक्शा मिलेगा उसी की तरह आपको मकान बनाना है
जिनको मकान चाहिए:- अगर आपके पास जमीन नही है तो उनके लिए मकान मिलेगा उसकी कीमत शहर के हिसाब से हो सकती है 4.5 लाख कीमत होगी 2.5 लाख रूपये माफ़ कर दिए जायेंगे बाकि रूपये आपको क़िस्त के हिसाब से देने होंगे
लिस्ट में नाम है आगे क्या करे दोस्तों अगर आपका लिस्ट में नाम है उसके बाद आपको अपने नाम Verification कराना होगा, ये भी दो तरीके से होगा या तो वो आपके घर पर आयेंगे या आपको अपने करीबी नगर निगम जाना होगा इसके उपर भी मैंने एक लाइव विडियो बनाया था की verification कैसे होता हैं वो आप इस विडियो में देख सकते हैं
लिस्ट कैसे देख सकते हैं यहाँ क्लिक कीजिये
List cheke Karni hai
ReplyDeleteviramaramvisnhoi635@gmail.com
ReplyDeleteJainab
ReplyDelete