योगी सरकार का छोटा सा ऐलान 500 रु महिना मिलेगा सबको - Rojgar Samachar

Hot

Wednesday, 23 January 2019

योगी सरकार का छोटा सा ऐलान 500 रु महिना मिलेगा सबको



वृद्धावस्था और निराश्रित महिला, पुरुष और दिव्‍यांग  पेंशन योजना के तहत मिलने वाली राशि को सरकार ने 400 से बढ़ाकर 500 रुपये मासिक कर दिया है। इस योजना में साधु-संतों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। जो साधु-संत पेंशन चाहेंगे उनके कागजात पूरे करा आवेदन करवाया जाएगा। समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव मनोज सिंह के मुताबिक, करीब नौ लाख लोग ऐसे हैं जो पात्र होने के बावजूद पेंशन से वंचित हैं। ऐसे लोगों को पेंशन के दायरे में लाने के लिए 30 जनवरी तक विधानसभावार कैंप लगेंगे। 
                                                                        

                                                                       

सीएम योगी ने पात्र लोगों को पेंशन देने के लिए वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन और दिव्यांगजन पेंशन कैंप लगाने के निर्देश दिए हैं।
सीएम योगी ने कहा कि सभी निराश्रित लोग (महिला और दिव्‍यांग भी) अब 400 की जगह पर 500 रुपये पेंशन पाएंगे। इसके लिए प्रदेश में 30 जनवरी तक विशेष कैंप का अयोजन किया जाएगा।


मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा, 'प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि हरेक निराश्रित महिला, पुरुष और दिव्‍यांग को 500 रुपये पेंशन दिया जाएगा। प्रदेश सरकार सभी निराश्रित जनों को बिना भेदभाव के उनके पात्रता के हिसाब पेंशन देगी। आज से लेकर 30 जनवरी तक पूरे प्रदेश में हम विशेष कैंप आयोजित करने जा रहे हैं। हमारा प्रयास है कि इसमें किसी भी निराश्रित को छोड़ा न जाए। इस दिशा में कोर्ट ने भी समय-समय पर हमारा ध्‍यान दिलाया है।'


आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करे

No comments:

Post a Comment