Mp3 सांग में अपनी फोटो कैसे लगाये..
दोस्तों आपने अगर किसी वेबसाइट से कोई MP3 सॉन्ग डाउनलोड किया है तो आपको वहां पर उस सॉन्ग का पर देखने को मिलेगा अगर आपने मूवी का सॉन्ग डाउनलोड किया है उस मूवी का कवर फोटो सॉन्ग पर दिखेगा. लेकिन आप नहीं जानते कि यह Cover फोटो क्यों लगाया जाता है. तो इसका एक ही कारण होता है हमने किसी MP3 पर फोटो लगाया है उस फोटो में हम उस MP3 गाने के बारे में और अपने बारे में बताने की कोशिश करते हैं.
अगर आपने किसी वेबसाइट से कोई MP3 गाना डाउनलोड किया है तो आपको उस गाने कवर फोटो पर उस वेबसाइट का नाम उस दिखेगा. क्योंकि हम MP3 गाने में वेबसाइट के बारे में नहीं बता सकते इसीलिए MP3 गाने पर खबर फोटो लगा दिया जाता है जिससे कि सुनने वाले को उस गाने के बारे में पता चल सके कि यह कौन सी मूवी का है और यह कहां से डाउनलोड किया गया. अगर आप गाने में अपनी कवर फोटो लगाना चाहते हैं तो यह बहुत ही आसान है और यह आप अपने फोन से भी कर सकते हैं और कंप्यूटर से भी . नीचे आपको Mp3 Me Photo Lagana, Gane Par Photo Lagana Wala Apps, Add Photo In Mp3 Song Software Free Download, Gane Par Photo Lagane Wala Apps MP3 गाने में कवर फोटो लगाने के बारे में पूरी जानकारी दी गई है.
कंप्यूटर में Mp3 सांग में अपनी फोटो कैसे लगाये
सबसे पहले ये छोटा सा सॉफ्टवेयर डाउनलोड करे
अब इसे इंस्टाल करले
अब इस सॉफ्टवेर को खोले इसके अन्दर आपके सारे mp3 सोंग मिल जायेंगे जिस सोंग में आप अपना फोटो लगाना चाहते है उसपे क्लिक करेउसके बाद Choose Image pe click kare

और अपना फोटो लगा के सेव करते
9954966787
ReplyDeleteDJ subham
ReplyDelete