प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे || 2019 || - Rojgar Samachar

Hot

Wednesday, 10 April 2019

प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे || 2019 ||



दोस्तों आज हम आपको बताने वाले है प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में कैसे आवेदन क्या जाता हैं| दोस्तों भारत देश में आवास आज भी गरीब के लिए दूर का सपना है इसलिए केन्द्र सरकार ने गरीबों के लिए सोचा  और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ग्रामीणों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरूआत की है। इस योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया मकान प्राप्त करने के लिए योग्यता और मकान के लिए रकम अदा करने का तरीका बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए  भारत सरकार ने इसे आम आदमी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ज्यादा आसान बनाने की कोशिश की है। इस योजना में आवेदन करने और उससे जुड़ी सभी बातों को इस लेख में समझाने की कोशिश की गई है...

ग्रामीण ऐसे करें आवेदन...

⦁    दोस्तों प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में कुछ जरुरी बाते ...
⦁    इस योजना के लाभर्थी क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं और वहां कम्प्यूटर कम हैं, इस लिए ग्रामीणों के आवेदन करने के लिए सरकार ने मोबाइल बेस्ड ऐप बनाया है..
⦁    इस ऐप की सहायता से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोग अपने स्मार्ट फोन की सहायता से ऐप में अपना लॉगिन क्रियेट कर सकते हैं..
⦁    इस ऐप को आवास ऐप नाम दिया गया है जिसेआप गूगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
⦁    डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल नंबर की सहायता से इसमें लॉगिन क्रियेट किया जा सकता है।
⦁    लॉगिन क्रियेट करने के बाद यह ऐप आपके मौबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड भेजता है।
⦁    इसकी मदद से लॉगिन करने के बाद आवश्यक जानकारियां भर कर सबमिट करने के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठाने वाला अपने मकान के विभिन्न चरणों की फोटो भी इसी की मदद से अपलोड कर सकता है...
⦁    वह अपने मकान के निर्माण के दौरान मिलने वाली किश्तों को भी ऑनलाइन देख सकता है आप इसकी मदद से इस योजना की मॉनीटरिंग करने वाले अधिकारियों तक भी अपनी बात आसानी से पहुंचा सकते हैं...

प्रधानमंत्री आवास योजना में सब्सिडी......

दोस्तों प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में गरीब लोगों को आवास बनाने के लिए सरकार एक लाख 20 हजार रुपए का अनुदान देती है। यह चार किस्तों में दिया जाता है जिसमे पहली किस्त नीव डालते वक्त, दूसरी किस्त निर्माण 50 फीसदी होने पर, तीसरी किस्त निर्माण 80 फीसदी होने पर और चौथी किस्त निर्माण पूरा करने के बाद मिलती है। अगर लाभार्थी स्वच्छ भारत अभियान के तहत घर में शौचालय का निर्माण भी करता है तो उसे इसके लिए अलग से 12000 रुपए दिए जाते हैं जो बैंक अकाउंट में आ जाते हैं





2 comments:

  1. Sir I'd ham Dale to not found aise bolra hai uska MATLAB kya hai please hamr bolo sirji

    ReplyDelete