देश में किसानों के हाल के बारे में आप लोग जानते ही है कभी बारिश तो कभी सूखे के कारण परेशान रहते हैं | इन हालातों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM kisan Samman nidhi Yojna) का प्रारंभ किया है
इस योजना के अनुसार किसी भी किसान को जिसके नाम पर कोई भी जमीन रजिस्टर होगी उसे 6000 रुपये साल भर में तीन किस्तों में दिए जाएंगे. इस योजना में सरकार साल भर में लगभग 75 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी | योजना के तहत मिलने वाली धनराशि सीधा किसान के बैंक अकाउंट में जाएगी ..किन्तु लोकसभा चुनाव में मिले भरी बहुमत के पश्चात् इस योजना में भारत के सभी किसानो को शामिल कर लिया गया था जिसके बाद से अब भारत के प्रत्येक किसान को इस योजना के भीतर प्रतिवर्ष तीन किस्तो में 6000 रूपये की राशी सीधे उनके बैंक खाते में वितरित की जा रही है
Pm kisan samman nidhi yojana apply online
अभी तक आपने Pm Kisan Samman Nidhi Yojana के लिए Apply नहीं किया है तो आप अपने लेखपाल, कृषि विभाग के कार्यालय आदि में अपना Application Form जमा करवा सकते है या फिर अपने नजदीकी csc common service center पर जाकर या घर बैठे अपने कंप्यूटर या मोबाइल को इन्टरनेट से कनेक्ट कर ऑनलाइन के माध्यम से Pm kisan samman nidhi yojana apply online correction and application status आदि कर सकते है अगर आप खुद ऑनलाइन फॉर्म भरना जाहते है तो निचे विडियो देख कर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है
Step By Step Process for Pm Kisan samman nidhi yojana online Apllication
- सर्व प्रथम https://pmkisan.gov.in पर जाए
- फिर स्क्रीन पर दिए गए “Farmers Corner” वाले लिंक पर क्लिक करे
- अब Drop Down Menu से New Farmer Registration Select करे
- और किसान के आधार कार्ड, Land Record पर दिए गए विवरण को दर्ज करे
- और अब लाभार्थी के मोबाइल नंबर एवं बैंक खाते का विवरण भरे
- Final Submit कर पावती रसीद प्रिंट करे
PM Kisan Yojana Status | किसान सम्मान निधि योजना किश्त, पेमेंट की स्तिथि, स्टेटस
जो किसान योजना के लाभार्थी हैं वो अपने मोबाइल से ही ऑनलाइन इस योजना के आवेदन और पेमेंट की स्तिथि देख सकते हैं | आप आसानी से जान सकते हैं आपके दो हजार रुपये की किश्त कब जारी हुई है या नहीं हुई और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी
इसके लिए ऑनलाइन सुविधा आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध है | आप आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक अकाउंट नंबर से पीएम किसान योजना का स्टेटस देख सकते हैं | पूरी प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है.
पीएम किसान सम्मान योजना में स्टेटस कैसे चेक करें? PM Kisan Samman Nidhi Payment Status Check Online 2023
दोस्तों अगर आपने भी इस योजना के तहत रजिस्टर किया है और चेक करना चाहते हैं कि इसका स्टेटस क्या है इस योजना को पारदर्शी बनाने के लिए इसे ऑनलाइन किया गया है. इसे चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
स्टेप 1 :- स्टेटस जानने के लिए सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पोर्टल पर जाएं. ये पोर्टल है इसपे क्लिक करे है.
स्टेप 2 :- पोर्टल पर जाने के बाद, बार में बने “Farmer’s corner पर क्लिक करें.
स्टेप 3 :- “Farmer’s corner पर क्लिक करने के बाद आप देख पाएंगे वहां पर तीन ऑप्शन हैं. उसमें से “Benificary status” पर क्लिक करें.
स्टेप 4 :- “Beneficiary Status” पर क्लिक करने के बाद जो पेज खुलेगा उसमें नजर आ रहे बॉक्स में अपना,
आधार नंबर (Check PM kisan Samman Yojna status by Aadhar Number)
अकाउंट नंबर(Check PM kisan Samman Yojna status by Account Number)
डालकर ऑप्शन पर टिक कर दें.
फिर आपके सामने आपकी जानकारी आ जाएगी
Survey/khatam no Kya hota hai
ReplyDeleteKhsra matlab kiya hai
DeletePM Kisan Samman Nidhi Yojana
ReplyDelete