प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का आप कैसे उठा सकते हैं लाभ? 2020 - Rojgar Samachar

Hot

Sunday, 29 March 2020

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का आप कैसे उठा सकते हैं लाभ? 2020

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को घरेलू रसोई गैस (एलपीजी/LPG गैस) का कनेक्शन देती है इसे 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया में लॉन्‍च किया गया था.

PMUY के तहत सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को घरेलू रसोई गैस (एलपीजी (LPG) गैस) का कनेक्शन देती है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) केंद्र सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से चलाई जा रही है. ग्रामीण इलाके में खाना पकाने के लिए परंपरागत रूप से लकड़ी और गोबर के उपले का इस्तेमाल किया जाता है. इससे निकलने वाले धुएं का खराब असर महिलाओं के स्वास्थ्य पर पड़ता है. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PMUY) से ऐसी महिलाओं को राहत मिलती है. साथ ही इससे ग्रामीण इलाके को स्‍वच्‍छ रखने में मदद मिलती है.

किसे मिल सकता है PMUY का लाभ?
 साल 2011 की जनगणना के हिसाब से जो परिवार बीपीएल (BPL) कैटेगरी में आते हैं, उन्हें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ मिल सकता है.
PMUY से लोगों को क्या लाभ मिलेंगे?
शुद्ध ईंधन के प्रयोग से महिलाओं के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार
अशुद्ध जीवाश्‍म ईंधन के प्रयोग न करने से वातावरण में कम प्रदूषण
खाने पर धुएं के असर से मृत्‍यु में कमी
छोटे बच्‍चों में स्‍वास्‍थ्‍य समस्या से छुटकारा


PMUY के लिए कैसे करें आवेदन?


  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन लेने के लिए BPL परिवार की कोई महिला आवेदन कर सकती है. इसके लिए आपको KyC फार्म भर कर नजदीकी एलपीजी एजेंसी जाना होगा 
  • कहां से मिलेगा PMUY का फॉर्म? PMUY का आवेदन पत्र आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. आप नजदीकी एलपीजी केंद्र से भी आवेदन फॉर्म ले सकते हैं
  • डाउनलोड के लिए यह क्लिक करे .
  • आवेदक को 18 वर्ष की आयु से ऊपर की महिला होना चाहिए।
  • आवेदक एक बीपीएल कार्ड धारक ग्रामीण निवासी होना चाहिए।
  • महिला आवेदक का सब्सिडी राशि प्राप्त करने के लिए देश भर में किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में बचत बैंक खाता होना चाहिए।
  • आवेदक परिवार के घर पहले से एलपीजी कनेक्शन नही होना चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज

  • बीपीएल राशन कार्ड
  • पंचायत प्रधान / नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा अधिकृत बीपीएल प्रमाण पत्र
  • एक फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड)
  • हाल का एक पासपोर्ट आकार का फोटो
  • बुनियादी विवरण जैसे नाम, संपर्क जानकारी, जन धन / बैंक खाता संख्या, आधार कार्ड नंबर आदि

2 comments:

  1. But ye scheme to close ho chuka hai na ,,

    ReplyDelete
  2. Video me btaya gya h ke jinke pas white color ka rashan card h wo BPL card h magar yaha to jinke pas orange card h bs unhi ko BPL btaya ja rha h aur rashan wagaira bhi unhi ko diye ja rhe h to hum Kya samjhe aapne jo btaya h wo sahi h ya yaha jo hota h wo sahi h?mtlb jinke pas white rashan card h wo amir h aur unhe kuch na diya Jaye!!

    ReplyDelete