प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना के लाभार्थियों को कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान चल रहे लॉकडाउन में भी उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मुफ्त गैस सिलेंडर के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इन सभी का इंतजार खत्म हो गया है। इन सभी लाभार्थियों के खातों में आज पैसा भेज दिया जाएगा। उज्ज्वला नि:शुल्क एलपीजी गैस सिलिंडर योजना में अब लाभार्थी को गैस की कीमत दी जाएगी। उसके खाते में गैस का पैसा भेजा जाएगा। यह योजना 30 जून तक 14.2 किलोग्राम सिलेंडर पर ही लागू रहेगी।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के खाता में केंद्र सरकार 4 अप्रैल से 9 अप्रैल तक सिलेंडर खरीदने के लिए पैसे जमा करा देगी, इसके बाद लाभार्थी अपना सिलेंडर बुक करा सकते हैं। दूसरा सिलेंडर 15 दिन बाद बुक होगा। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लॉकडाउन से लोगों को सुविधा देने के लिए पेट्रोलियम मंत्रालय ने उज्ज्वला गैस लाभार्थियों को तीन माह तक मुफ्त में गैस सिलेंडर मुहैया कराने के दिशानिर्देश तैयार कर लिए हैं। इन नियमों के तहत अगर उपभोक्ता को अप्रैल में गैस सिलेंडर खरीदने के लिए पैसे भेजे गए और उसने कोई सिलेंडर नहीं खरीदा, तो उसके बैंक खाते में दूसरे गैस सिलेंडर के लिए एडवांस नहीं भेजा जाएगा।
बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर करने के बाद तेल कंपनियां हर लाभार्थी को एसएमएस से जानकारी देगी कि वह अपना गैस सिलेंडर बुक करा सकते हैं। दूसरे गैस सिलेंडर के लिए 2 मई को लाभार्थियों के खातों में पैसा भेजा जाएगा जो लाभार्थी इस बीच गैस सिलेंडर नहीं ले पाते उनके लिए सुविधा दी गई है कि वह 31 मार्च 2021 तक इस सुविधा का लाभ ले सकता है। सभी लाभार्थी अपनी-अपनी गैस एजेंसियों पर मोबाइल नंबर अपडेट करा दें। जिससे उन्हें समय-समय पर सूचना दी जाती रहे।
बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने के बाद सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियां लाभार्थी को एसएमएस से जानकारी देंगी कि वह अब अपनी गैस बुक करा सकता है। दूसरे सिलेंडर के लिए दो मई को सिलेंडर की पूरी कीमत भेजी जाएगी। उज्ज्वला लाभार्थी 31 मार्च 2021 एडवांस का इस्तेमाल कर सकता है। मंत्रालय का कहना है कि अधिकतर उज्ज्वला लाभार्थियों के मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है। ऐसे में उन्हें मोबाइल अपडेट कराने का मौका मिलेगा। लाभार्थी की पहचान कर मोबाइल अपडेड करने की जिम्मेदारी गैस एजेंसी की होगी। लाभार्थी के मोबाइल पर बैंक खाते में पैसे जमा होने का एसएमएस नहीं आता है, तो वह निजी तौर पर गैस एजेंसी जाकर ऑर्डर बुक करा सकता है। कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए बीपीएल धारक के बैंक खाते में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत दी जाने वाली एक अप्रैल से फ्री गैस सिलेंडर की राशि पहली सरकार ने भेजनी शुरू कर दी है। यह सुविधा एक अप्रैल से 30 जून तक 20 तक दी जानी है। दो रिफिल के बीच 15 दिन का अंतराल होनी चाहिए। जो बीपीएल का उज्ज्वला उपभोक्ता पहली किस्त का गैस सिलेंडर का उठाव नहीं करेगा, उसको आगे दूसरी किस्त नहीं आएगी। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के कई उपभोक्ताओं का मोबाइल नंबर बंद हो गया है, ऐसे में उपभोक्ता अपना मोबाइल नंबर शुरू करा लें ताकि रिफिल बुकिग की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। उपभोक्ता चाहे तो अपने खाते से पेटीएम, भीम एप, या किसी भी डिजिटल इंडिया के तहत पेमेंट कर सकते हैं।
Sir account se paisa nikalna jaruri hai kya agr apne pas se paisa lga ke sylender refill kra liya jaye to agle mahine paisa ayega ki nhi
ReplyDeleteAap apni jeb ke paiso se bhi le sakte hai
Deleteपैसा गैस सिलेंडर भराने के पहले मिलेगा
ReplyDeleteHa
DeleteAshish Kumar
DeleteSir hamne pahle hi 1 April ko gas book kar diye hai to kya paisa aayega account
ReplyDelete4 April 2020 at 10:56
ReplyDeleteSir account se paisa nikalna jaruri hai kya agr apne pas se paisa lga ke sylender refill kra liya jaye to agle mahine paisa ayega ki nhi
Kaisa online apply
ReplyDelete8107124267
ReplyDeleteHello dear
DeleteNahi yar koi free me gas nahi deraha payse magtehe 800 rupaye
ReplyDeleteMobile number update kaise kare sir
ReplyDeleteSir parkway ke kisI bhi sadasya ke
ReplyDeleteAcharacle linked acount people paisa
Dita jayash Saltash hai please betaine
Kyoki jinke name se gas connection hai unka bank me a dhar link nahi hai
Sir please bataiye
Indan gas agency par mobile no update Kay 170 Rs sabhi say lay rahai hai ASA India company ki Tarah sai lag rahai hai kya
ReplyDeleteEtawah
ReplyDeleteIndan gas agency par mobile no update Kay 170 Rs sabhi say lay rahai hai ASA India company ki Tarah sai lag rahai hai kya
ReplyDeleteSir account से पैसे न निकाल कर,
ReplyDeleteअपने पास से गैस लेने पर दुसरी बार की किस्त आएगी या नहीं
Sir hmari gas copy gum gyi hai to ham dusri gas copy Kaise PAYE
ReplyDeleteAur gas book kare
सर मेरे मई महीने के पैसे तो आ गए थे लेकिन मैंने मई महीने में सिलेंडर नहीं भरवाया और जून महीने में सिलेंडर भरवाया है तो क्या मेरी जून महीने के पैसे आएंगे या नहीं
ReplyDelete