बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक करें | Online Process for Linking Aadhaar Card to Bank Account
बैंक अकाउंट में आधार कार्ड कैसे लिंक करें – सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार अब आपको बैंक खाते से आधार लिंक कराना अनिवार्य कर दिया गया हैं। चाहे आपका खाता किसी भी बैंक में क्यों न हो Linking Aadhaar Card with Bank Account यदि आप अपना आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक नहीं कराते हैं तो आपका खाता बंद कर दिया जायेगा। जिससे कि आपका बैंक खाता संचालन रुक जायेगा और आप सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे। यदि आपने अभी तक अपने बैंक खाते से आधार लिंक नहीं किया है तो आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से ऑनलाइन ही अपना आधार कार्ड अपने खाते से लिंक कर सकते हैं। Bank Account Aadhaar Card से लिंक कराने के लिए आपको बैंक जाने की जरूरत होगी।
लिंक कराने के बहुत तरीके है नेट बैंकिंग से करा सकते है बैंक जा कर करा सकते है लेकिन हम आपको ऐसा तरीका बता रहे हे जिसमे आप एक क्लीक करके अपना आधार कार्ड अपने बैंक खाते से लिंक कर सकते है
बैंक ऑफ बड़ौदा:- आपका बैंक अकाउंट अगर बैंक ऑफ बड़ौदा में है तो आप यहाँ क्लिक कीजिये https://digixp.bankofbaroda.com/kycupdate/ इस लिंक पे क्लिक करके आप अपना आधार कार्ड लिंक कर सकते है
यूनियन बैंक:- shorturl.at/djlS0
इंडियन बैंक:- https://apps.indianbank.in/aadhaarseeding/
पंजाब नेशनल बैंक:- https://gateway.pnbibanking.in/Aadhaar/
और इसी तरीके से आप और बैंक के बारे में भी सर्च कर सकते है
कैसे लिंक करेंगे आप निचे दिए हुए विडियो में देख सकते है
No comments:
Post a Comment