नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं Truecaller से अपना नाम और Mobile Number कैसे हटाए,
Truecaller एक ऐसी service है, जिसमे किसी का भी Mobile Number सर्च करने पर उसका का नाम show हो जाता है। हालाँकि रिजल्ट 100% सही नहीं आता। जो भी नाम आता है वो suggested होते है। True Caller में जो नाम show होता है, उसे बदला जा सकता है। इसलिए इसे legally तौर पर मान्य नहीं किया जा सकता। लेकिन आप देखेंगे कि बहुत से ऐसे मोबाइल number है, जिसका owner का नाम 100% सही होता है। अगर आपका नाम भी truecaller पर दिखाई दे रहा है, तो उसे बहुत आसानी से हमेशा के लिए delete किया जा सकता है। truecaller se naam kaise hataye इसी की जानकारी इस पोस्ट में बताऊंगा । बहुत सरल तरीके से में आपको truecaller se apna number kaise hataye जिससे सर्च करने पर आपका नाम show ना हो।
बहुत लोग जानना चाहते होंगे कि true caller se kaise bache या truecaller se id delete kaise kare जिससे हमारा मोबाइल नंबर सर्च करने पर हमारा नाम दिखाई ना दें। आपके मन में भी ये सभी सवाल है तो इस पोस्ट में आपके सभी सवालों का जवाब मिल जायेगा।
Truecaller से अपना number remove करने के लिए आपको 2 सिंपल स्टेप करना है। सबसे पहले अपना ID deactivate करना है। फिर सेकण्ड स्टेप में अपना मोबाइल नंबर unlist करना है। चलिए जानते है कि ये दोनों स्टेप करके true caller से अपना नाम और number कैसे हटाए जाते है।
स्टेप – 1 Truecaller Account Deactivate कैसे करे ?
सबसे पहले अपने mobile में truecaller app open कीजिये। अब मेनू (तीन लाइन) पर टैप कीजिये। स्क्रीनशॉट की तरह नीचे Settings का विकल्प मिलेगा, इस पर जाइये। जैसे आपको मैंने निचे इमेज में दिखाया हैं Setting पे क्लिक कीजिये उसके बात सबसे निचे About पे क्लिक कीजिये फिर सबसे निचे आपको Account Deactivate का ऑप्शन मिल जायेगाइस तरीके से आपका true caller Id deactivate हो जायेगा। ये स्टेप 1 कम्प्लीट हुआ। अब स्टेप 2 में आपको अपना number unlist करना है। चलिए जानते है कि true caller पर number unlist कैसे करते है।
स्टेप – 2 Truecaller पर अपना Number Unlist कैसे करे ?
सबसे पहले यहाँ पर क्लिक कीजिये Unlist Phone Number पर जाइये। अब एक वेबपेज ओपन होगा। इसमें पहले अपना वो मोबाइल नंबर भरें, जिसे स्टेप 1 में deactivate किया था। जैसे – +919803##### इसके बाद I’m not robot वाले बॉक्स पर टैप कीजिये। अब नीचे UNLIST PHONE NUMBER विकल्प पर टैप कर दें।
अगले स्टेप में आपसे कन्फर्म करने के लिए कहा जायेगा कि क्या आप वाकई में अपना phone number unlist करना चाहते है ? इससे आप truecaller app का इस्तेमाल नहीं कर सकते। यहाँ UNLIST PHONE NUMBER पर टैप कर दें।
अगले स्टेप में आपसे कन्फर्म करने के लिए कहा जायेगा कि क्या आप वाकई में अपना phone number unlist करना चाहते है ? इससे आप truecaller app का इस्तेमाल नहीं कर सकते। यहाँ UNLIST PHONE NUMBER पर टैप कर दें।
अब आपको एक मैसेज प्राप्त होगा कि आपका फ़ोन नंबर truecaller से unlist हो गया है। 24 घंटे में आपका नंबर delete हो जायेगा। अगर आप इसे विडियो में देखना चाहे तो निचे दिए हुए विडियो को देखे
No comments:
Post a Comment