How to remove all virus from laptop computer in 5 minutes - Rojgar Samachar

Hot

Sunday, 16 June 2019

How to remove all virus from laptop computer in 5 minutes



दोस्तों क्या आपके कंप्यूटर में भी कभी वायरस आया है?ज़्यादातर लोगो का जवाब होगा हाँ क्योंकि ये कोई नै या नायाब बात नही है  | मित्रों वायरस एक ऐसा मैलवेयर है जो की हमारे कंप्यूटर की सुरक्षा को अत्यंत हानि पहुंचा सकता है |इसकी वजह से कम्प्यूटर में स्टोर हुई हमारी पर्सनल इनफार्मेशन ,डाटा व अन्य जानकारी पर खतरनाक असर पद सकता है ,जिसकी वजह से हमारे  कम्प्यूटर की कार्यक्षमता पर भी असर पड़ता है और उसकी गति बहुत धीरे हो जाती है |वायरस निकालना कभ एकभी बहुत कठिन भी हो सकता है,क्योंकि ज़्यादातर वायरस इस तरह से प्रोग्राम किये जाते हैं की उन को रिमूव करना मुश्किल हो जाता है|अगर आपके कंप्यूटर में भी वायरस आगया है तो घबराइये मत दोस्तों क्योंकि आज मैं आपको सिखाऊंगा की अपने कंप्यूटर से वायरस कैसे निकाले और कंप्यूटर की स्पीड कैसे तेज करें|

कंप्यूटर से वायरस कैसे निकाले :

दोस्तों आप निचे दिए गए निर्देशो का पालन करें और आपके कम्प्यूटर से वायरस 100% जरूर निकल जाएगा और आपके पीसी में हैंग होने की वजह से जो स्पीड कम हुई थी वह भी ठीक हो जाएगी और आप के पीसी में पहले जैसी गति आजाएगी| 
 
 टिप्स नंबर पहला
RUN पर जाए, RUN पर जाने की shortcut key (Win+R) है या फिर start बटन पर क्लिक करे और फिर search में जाकर RUN टाइप करे. इसके बाद RUN option पर क्लिक करे.
RUN पर जाकर %temp% टाइप करे और enter करे, temp का विंडो खुलेगा यहाँ कुछ ऐसी temporary files होती है जिसकी जरुरत कंप्यूटर को नहीं होती. इन सब को delete या permanent delete (shift+delete) कर दे.
टिप्स नंबर दूसरा
RUN पर दोबारा जाकर prefetch टाइप करे और enter बटन दबाये. prefetch की विंडो खुलेगी, यहाँ आपको कई सारी files दिखेंगी जिनकी कंप्यूटर को जरूरत नहीं होती. इन सबको delete कर दे.
इसी तरीके से आपको dree,temp,%temp%, recent भी कर सकते है
 

टिप्स नंबर तीसरा – DISK CLEANUP
आपकी drive में कई ऐसी फाइल्स होती है जिसकी कंप्यूटर को जरूरत नहीं होती और वे आपके सिस्टम की स्टोरेज घेरे रहती है. ऐसी फाइल्स को delete करने के लिए disk cleanup का सहारा लिए जाता है.
Disk cleanup in windows 7 – start पर जाकर Disk cleanup search करे, Disk cleanup का आप्शन खुलने के बाद Disk cleanup पर क्लिक करे. disk cleanup: drive selection का window खुलेगा यहाँ उस डिस्क को select कीजिये जिसे आप क्लीन करना चाहते है. उदाहरण के लिए C DRIVE को चुने disk cleanup for c: drive का विंडो खुलेगा यहाँ सभी boxes को क्लिक कीजिये और उसके बाद ok पर क्लिक कीजिये.आप से पूछा जाएगा की क्या आप इन्हें permanently delete करना चाहते है, ok पर क्लिक कीजिये.
Disk cleanup in windows 8 – control panel पर जाए. system and security पर क्लिक करे.administrative tools पर क्लिक करे. administrative tools का विंडो खुलेगा, यहाँ पर disk cleanup के option पर क्लिक करे.  उसके बाद वही प्रोसेस अपनाये जो ऊपर बताया गया है.
टिप्स नंबर चौथा


अपने system पर अच्छा सा antivirus download करे जो आपके कंप्यूटर में शार्टकट फोल्डर नहीं बनने देगा 
https://filehippo.com/download_usbfix/

अपने कंप्यूटर की virtual memory बढ़ा कर आप computer speed बढ़ा सकते है.


4 comments: