केदारनाथ कैसे जाये सिर्फ 2500 रु में. केदारनाथ मंदिर किसने बनवाया था - Rojgar Samachar

Hot

Friday 12 May 2023

केदारनाथ कैसे जाये सिर्फ 2500 रु में. केदारनाथ मंदिर किसने बनवाया था

 केदारनाथ कैसे जाये सिर्फ रु 2500 में

 

अगर आप श्री केदारनाथ मंदिर जाना जाहते है मात्र रु 2500 में  तो ये जानकारी आपके बहुत काम की है इस पोस्ट में आप जानेंगे श्री केदारनाथ मंदिर कैसे जाते है कहा रुकना पड़ता है कितने दिन लगते है श्री केदारनाथ मंदिर कब जाये सब कुछ आपको एक पोस्ट में ही मिलेगा तो चलिए जानते श्री केदारनाथ मंदिर के बारे में सब कुछ.....

केदारनाथ मंदिर किसने बनवाया था 

पांडवों के बारे में आप बहुत अच्छी तरीके से जानते होंगे भगवान भोले नाथ जब इनसे नाराज हो गए थे तो पांडवों ने भोलेनाथ से माफ़ी मांगने के लिए इनकी खोज में निकल गए थे भोले नाथ हिमालय के पहाड़ों में  बैल का अवतार ले लिया था भीम ने जब  भगवान शिव के बैल अवतार की पीठ पकड़े जाने के बाद वह वही रह गयी थी। जब उन्हें बैल के बाकि चार अंग चार अन्य स्थानों पर प्रकट होने का ज्ञान हुआ तब उन्होंने शिव की महिमा को समझ लिया। इसके बाद पांडवों के द्वारा ही इन पाँचों जगहों पर शिवलिंग की स्थापना कर शिव मंदिरों का निर्माण करवाया गया।
इससे भगवान शिव सभी पांडवों से अत्यधिक प्रसन्न हुए और उन्हें सभी पापों से मुक्त कर दिया। हालाँकि इसके बाद पांडवों के पोते जन्मेजय ने केदारनाथ मंदिर के निर्माण को और आगे बढ़ाया और यहाँ आम लोगों को पूजा करने की अनुमति प्रदान की। इसलिए केदारनाथ मंदिर के निर्माण में जन्मेजय का भी योगदान था।
वक़्त साथ-साथ पांडवों के द्वारा बनाया गया यह मंदिर जर्जर हो गया व कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गया। फिर जब भारत की भूमि पर आदि शंकराचार्य ने जन्म लिया तब उनके द्वारा संपूर्ण भारत भूमि की पैदल यात्रा की गयी व चारों दिशाओं में चार धाम की स्थापना की गयी। तब आदि शंकराचार्य ने ही इस केदारनाथ मंदिर का पुनः निर्माण करवाया था जिसे आज हम देखते हैं। 

केदारनाथ की यात्रा कैसे करें
सबसे पहले आपको हरिद्वार जाना होगा क्योकि श्री केदारनाथ की यात्रा हरिद्वार से ही शुरू होती है आप ट्रेन से या बस से आप हरिद्वार पहुचेंगे.
हरिद्वार से आपको बस और टेक्सी मिलती है सुबह 4 बजे से हरिद्वार बस स्टैंड से सोनप्रयाग के लिए बस चलना शुरू हो जाता है 560 रु किराया होता हे इस बस का ये शाम 5 बजे तक आपको सोनप्रयाग पंहुचा देती है 
सोनप्रयाग पहुचने के बाद आपको गौरीकुंड जाना होता है जो 5 किमी ही दूर हे इसके लिए आपको टैक्सी मिल जाती है इसका किराया 30 रु होता है गौरीकुंड में आपको रुकना होगा और सुबह ही पैदल यात्रा शुरू करनी होगी.यहाँ से आप घोड़े भी ले सकते है 

गौरीकुंड से केदारनाथ की यात्रा 

हरिद्वार से गौरीकुंड पहुँचनें में आपको एक दिन लगता है गौरीकुंड में आप अपना सामान रख सकते हे 100 रु में गौरीकुंड से आपको सुबह जल्दी जाना होगा 17 किमी की यात्रा बहुत जबरदस्त होती हे तो आप अपने साथ सामान कम ही रखे,हमने सुबह 8 बजे पैदल यात्रा शुरू की थी और हम रात 8 बजे श्री केदारनाथ पहुँच पाए थे तो आप समय का ध्यान रखे श्री केदारनाथ में रूम बहुत महंगे मिलते है तो आप ध्यान रखे श्री केदारनाथ से एक किमी पीछे कैंप मिलते हे जिनका किराया 500 रु होता हे आप वहां रुक सकते है 
केदारनाथ यात्रा पर आपको खाना सस्ता मिलता हे एक टाइम का खाना आपको 100 रूपये का मिलता है भर पेट..
अगर आप और जानना चाहते हे तो आप हमारे youtube चैनल Antic Raghav पे जाके पुरे विडियो देख सकते है 

No comments:

Post a Comment