आधार कार्ड पर कितने सिम है कैसे पता करें || Aadhar Card Par Kitne Sim Hai Kaise Pata Kare
आपके आधार कार्ड पर आपने या किसी और ने कितने सिम लिए है ये आप कैसे पता कर सकते है अगर आपने अपने आधार कार्ड पर कोई सिम लिया है और उसे आप अब यूज़ नहीं कर रहे है तो सिम अभी तक आपके आधार कार्ड से अभी भी लिंक है उसे आपको हटाना होगा,सिम को आधार कार्ड से हटाना और आपके आधार कार्ड पर कितने सिम हे ये सब आप एक क्लिक में पता कर सकते है
आधार कार्ड क्या है
सबसे पहले आपको जानना होगा आधार कार्ड क्या है आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली एक पहचान पत्र है। इसे भारतीय के नागरिकों की पहचान के लिए उपयोग किया जाता है। आधार कार्ड नेशनल आधार कार्ड (National Identification Card) के रूप में भी जाना जाता है।
आधार कार्ड में व्यक्ति की नाम, उम्र, लिंग, पता, आधार नंबर और उनकी फोटो शामिल होती है। इसके अलावा, आधार कार्ड में बायोमेट्रिक डेटा जैसे कि उंगली के निशान (फिंगरप्रिंट) और आंख का रेटिना स्कैन भी शामिल होते हैं। आधार कार्ड के प्राथमिकता क्रम में व्यक्ति के पास एक आधार नंबर हो दूसरा आधार कार्ड कार्ड आप नहीं बना सकते है
Aadhar Card Par Kitne Sim Hai
आधार कार्ड पर कितने सिम हे इसके लिए भारत सरकार ने एक वेबसाइट चालू की है https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/ इस वेबसाइट पर आपको आना है
यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है उस पर otp आएगा otp डाल कर आपको लॉग इन करना है आपके आधार कार्ड पर जितने सिम होंगे वो सभी आपके सामने आ जायेंगे जिस नंबर को आपको हटाना हे उस पर क्लिक करके आपको रिपोर्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है अगर आप ये सब विडियो में देखना चाहते है तो आप हमारे youtube चैनल टेक राघव पर देख सकते है
००००००
No comments:
Post a Comment