मोबाइल से बैंक का पैसा कैसे चेक करें
घर बैठे मोबाइल से बैंक का पैसा कैसे चेक करें mobile se bank ka paisa kaise check kare : अगर आपका अकाउंट किसी भी बैंक में हो, तो बहुत आसानी से मोबाइल से बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है। लेकिन बहुत लोगों को इसके बारे में सही जानकारी नहीं होने के कारण पैसा चेक करने के लिए ब्रांच में परेशान होते रहते है। लेकिन बैलेंस चेक करने के लिए अब आपको कभी परेशान नहीं होना पड़ेगा।
आज बैंकिंग से सम्बंधित बहुत सी सुविधाएँ मोबाइल पर ही मिलने लगी है। हम घर बैठे अकाउंट ओपन कर सकते है, एटीएम कार्ड, चेक बुक मंगवा सकते है, पैसे ट्रांसफर कर सकते है। इसी सुविधा में एक सुविधा है बैलेंस चेक करना। लेकिन बहुत लोगों की इसकी प्रक्रिया नहीं मालूम। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से बता रहे है कि मोबाइल से बैंक का पैसा कैसे चेक करें ? तो चलिए शुरू करते है।
Bank प्रशासन खाताधारकों के लिए अपने खाते की डिटेल की जानकारी लेने के लिए बैंकवार नंबर जारी किए हैं। इन नंबर पर मिस कॉल कर खाताधारक अपने खाते में धनराशि की स्थिति जान सकेंगे। एलडीएम कार्तिकेय कुमार ने बताया कि बैंकों में ग्राहक सेवा का समय पूर्व के समयानुसार 10 बजे से कर दिया गया है। पैसा ट्रांसफर होने पर सभी को संदेश भेजा जाएगा। अपने खाते में Balance जानने के लिए बैंक ग्राहक को बैंक जाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि घर बैठकर अपने रजिस्टर्ड Mobile Number से खाताधारक अपने balance की जानकारी कर सकते हैं...
Bank का नाम बैलेंस जानने के लिए जारी किए नंबर
Canara Bank 09015483483, 09015734734
State Bank OF iNDIA 09223766666, 1800112211
Punjab National Bank 18001802222, 18001802223
Bank OF Maharashtra 9222281818
axix bank 1860004195555
Punjab And Sind Bank 7039035156
Yuko Bank 9278792787
Bank Of india 9015135135
icici bank 18601207777
indian bank 9289592895
Oriental Bank Of COMMERCE 180018001235, 18001021235
HDFC Bank 18002703333, 18002703355
कारपोरेशन बैंक 9268892688
आईडीबीआई 18008431122
यस बैंक 9223920000
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 922308586
यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया 09015431345
bank of baroda 8468001111
Allahabad bank 9224150150
Gramin bank of Aryavart 05222398874
अगर कोई बैंक का नाम रह गया हे तो आप कमेंट करके बता सकते है हम वो नाम जोड़ देंगे